उत्तराखंडदेहरादून

दून पुलिस का सत्यापन अभियान जारी विभिन्न थाना क्षेत्रों में 825 लोगों का सत्यापन

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 143 मकान मालिकों पर कार्रवाई, ₹14.30 लाख का जुर्माना81 पुलिस अधिनियम के तहत ₹10,000 का जुर्माना वसूला गया, 40 संदिग्धों से पूछताछ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और संदिग्धों के सत्यापन के लिए जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में 05 अक्टूबर 2025 को जनपद पुलिस की विभिन्न टीमों ने सहसपुर क्षेत्र के रामपुर, शंकरपुर, सिहनीवाला, धर्मावाला, कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के ब्रह्मपुरी, ब्राह्मणवाला, चमनपुरी तथा कोतवाली नगर क्षेत्र की चौकी लक्ष्मण चौक, गांधीग्राम और छबीलबाग आदि स्थानों पर सत्यापन अभियान चलाया।

अभियान के दौरान कुल 825 लोगों का सत्यापन किया गया। किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 143 मकान मालिकों का 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर ₹14,30,000 का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त, 40 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई तथा 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर ₹10,000 का जुर्माना वसूला गया।

कार्यवाही का विवरण:

कुल सत्यापन किए गए व्यक्ति: 825

83 पुलिस अधिनियम के तहत किए गए चालान: 143

83 पुलिस अधिनियम के तहत कुल जुर्माना: ₹14,30,000

थाने लाए गए संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या: 40

81 पुलिस अधिनियम के तहत किए गए चालान: 40

वसूला गया जुर्माना: ₹10,000

देहरादून पुलिस द्वारा जारी यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि शहर में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button