उत्तराखंडदेहरादून

डॉ. नीरजा गोयल ने एडवेंचर की दुनिया में रचा इतिहास, शिवपुरी बंजी जंपिंग में 109 मीटर से जंप किया

24/10/2025: पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकीं डॉ. नीरजा गोयल ने अब एडवेंचर की दुनिया में भी अपनी अद्भुत प्रतिभा दिखाई है।

हाल ही में, डॉ. नीरजा गोयल ने शिवपुरी स्प्लैश बंजी जंपिंग में 109 मीटर से कूदकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसके अलावा, उन्होंने 12,000 फीट की ऊँचाई से पैराग्लाइडिंग भी की, जिसमें उन्होंने अपनी हिम्मत और साहस का परिचय दिया। डॉ. गोयल ने पैरा सीलिंग और जेट रीडिंग जैसे अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी हिस्सा लिया है।

डॉ. नीरजा गोयल के अनुभव

पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप, जापान

नेशनल सिटिंग वॉलीबॉल मेडलिस्ट

स्टेट मेडलिस्ट मैराथन

10 किमी दौड़ – 5 बार

20 किमी दौड़ – 20 बार

शिवपुरी स्प्लैश बंजी जंपिंग (109 मीटर)

पैराग्लाइडिंग (12,000 फीट)

पैरा सीलिंग

जेट रीडिंग

स्विमिंग (75 फीट)

गिटार प्ले

अवार्ड और सम्मान

उत्तराखंड महिला आयोग अवार्ड

उत्तराखंड पुलिस द्वारा सम्मानित

खेल मंत्री द्वारा खेलों के लिए सम्मानित

उत्तराखंड बेस्ट अवार्ड

तिल्लू रतौली पुरस्कार

उत्तराखंड राज्य अवार्ड

इंटरनेशनल रत्न अवार्ड

डॉक्टरेट अवार्ड

खेलों के लिए राज्य अवार्ड

500 से अधिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित

डॉ. नीरजा गोयल ने कहा, “मैं हमेशा नए अनुभव प्राप्त करने और अपने डर का सामना करने के लिए तैयार रहती हूं। एडवेंचर्स मुझे जीवन को नए दृष्टिकोण से देखने का अवसर देते हैं।”

संपर्क:
डॉ. नीरजा गोयल
संस्थापक, नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट
फोन: 9410972174
ईमेल: neerjagoyal@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button