CrimeINDIA

जयपुर में नशे में धुत फैक्ट्री मालिक का तांडव, तेज रफ्तार SUV से मचाया कहर; 3 की मौत, कई घायल

जयपुर की सड़कों पर सोमवार रात को खौफ और कोहराम का मंजर देखा गया, जब नशे में धुत एक ड्राइवर ने तेज रफ्तार SUV से शहर में करीब 7 किलोमीटर तक कहर बरपाया। घटना में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 5 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना रात करीब 9:30 बजे की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान फैक्ट्री मालिक उस्मान खान के रूप में हुई है, जो पूरी तरह नशे में था। उसने सबसे पहले एमआई रोड पर कुछ वाहनों को टक्कर मारी और फिर नाहरगढ़ रोड की ओर भाग निकला।

नाहरगढ़ थाना क्षेत्र की संतोषी माता मंदिर के पास उस्मान खान ने सबसे पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी, फिर एक बाइक को रौंदते हुए तेज रफ्तार में आगे बढ़ा।

एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी ने सबसे ज्यादा टक्करें 500 मीटर के दायरे में मारीं। उसने थाने के बाहर खड़ी पुलिस की गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा।

शहर की तंग गलियों में घुसने के बाद आरोपी SUV को कंट्रोल नहीं कर पाया और आखिरकार एक संकरी गली में फंस गया। मौके पर पहले से तैनात पुलिस पीसीआर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।

अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों की पहचान और घायलों की स्थिति को लेकर पुलिस और अस्पताल प्रशासन काम कर रहा है। घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या, सार्वजनिक जीवन को खतरे में डालने और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि आरोपी नशे में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button