संसद मानसून सत्र : हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित, राहुल गांधी ने उठाया सवाल

नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र आज से आरंभ हुआ, लेकिन पहले ही दिन हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। यह सत्र ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रहा है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए थे। सत्र 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 21 बैठकें निर्धारित हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते 12 से 17 अगस्त तक संसद की कार्यवाही स्थगित रहेगी और पुनः 18 अगस्त से शुरू होगी।
सत्र के पहले दिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बोलने की अनुमति न मिलने पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा, “सवाल यह है कि रक्षा मंत्री को सदन में बोलने की अनुमति है, लेकिन विपक्ष के नेताओं, जिनमें मैं भी शामिल हूं, मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई। यह एक नया दृष्टिकोण है।”
राहुल गांधी ने सदन की परंपराओं का हवाला देते हुए कहा कि यदि सरकार की ओर से नेता सदन में अपनी बात रख सकते हैं, तो विपक्ष को भी अपनी बात रखने का समान अधिकार मिलना चाहिए। विपक्ष ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताई और इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विरुद्ध बताया।
सत्र के शुरुआत में ही दिखे राजनीतिक तनाव के इस संकेत से यह स्पष्ट है कि आगामी दिनों में सदन का माहौल और भी गर्म रहने की संभावना है।