
चमोली:मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए चमोली जिले में कल 1 जुलाई को कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशानुसार मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय विशेष रूप से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।
शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य
हालांकि छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन सभी शिक्षकों के लिए विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि चूंकि दीर्घावकाश के बाद विद्यालय पुनः संचालित हो रहे हैं, इसलिए विद्यालयों की स्थिति का आंकलन करना और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना जरूरी है।
इस उद्देश्य से समस्त अध्यापकगण को विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों को विद्यालय की संरचना, भवन की स्थिति और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जांच करने का काम सौंपा गया है।