देहरादून
शुक्रवार को अपराजिता वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित की गई दुर्गा पूजा प्रदर्शनी। जिसमें फैशन, साज-सज्जा, ज्ञानवर्धक टैरो रीडिंग जैसे कई अन्य स्टाल महिलाओं द्वारा लगाए गए थे । इस मौके पर बच्चों द्वारा डांस प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में सविता कपूर (विधायक),हेमा नेगी करासी(गायिका),आरजे देवांगना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। पूरे आयोजन के दौरान उपहार जीतने का अवसर महिलाओं और बच्चों को प्राप्त हुआ।