विकासनगर: आसन नदी में फंसे 5 व्यक्तियों का सकुशल रेस्क्यू, दून पुलिस-एसडीआरएफ की संयुक्त कार्रवाई

विकासनगर: विकासनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को आसन नदी में फंसे पांच व्यक्तियों को दून पुलिस, SDRF और फायर सर्विस की संयुक्त टीम ने सकुशल बचाया। यह घटना तब हुई जब पशुओं का चारा लेने के लिए नदी में गए ये व्यक्ति अचानक बढ़े जलस्तर के कारण नदी के तेज बहाव में फंस गए।
कंट्रोल रूम के माध्यम से विकासनगर पुलिस को अलग-अलग समय पर दो स्थानों से सूचना मिली थी। पहली सूचना जुड़ली आदूवाला में आसन नदी में दो व्यक्तियों के फंसने की थी, जबकि दूसरी सूचना कुंजा ग्रांट क्षेत्र में आसन नदी के बीच एक टापू में तीन व्यक्तियों के फंसने की मिली थी। सूचना मिलते ही विकासनगर पुलिस ने तत्काल SDRF और फायर सर्विस डाकपत्थर को अवगत कराया और रेस्क्यू टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई।
क्षेत्राधिकारी विकासनगर के नेतृत्व में विकासनगर पुलिस, SDRF और फायर सर्विस की टीमों ने संयुक्त रूप से चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू अभियान चलाया। आसन नदी के तेज बहाव के बावजूद रेस्क्यू टीम ने कुशलता से पांचों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पूछताछ में पता चला कि सभी व्यक्ति अपने पशुओं के लिए चारा लेने नदी के बीच गए थे, लेकिन अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वे वहीं फंस गए।
रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों में रविन्द्र कुमार पुत्र मोहर सिंह (25 वर्ष) और रविन्द्र कुमार पुत्र रंजीत (25 वर्ष) जुड़ली आदूवाला निवासी शामिल हैं। वहीं कुंजाग्रांट निवासी फ़रमान पुत्र इरफ़ान (28 वर्ष), सोयब पुत्र गुफ़रान (24 वर्ष) और कामरान पुत्र इमरान को भी सकुशल बचाया गया। सभी व्यक्ति विकासनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
रेस्क्यू अभियान के दौरान टीम को आसन नदी के तेज बहाव और बढ़े हुए जलस्तर की चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन अनुभवी रेस्क्यू कर्मियों की मेहनत और तकनीकी कौशल से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। रेस्क्यू के बाद सभी व्यक्तियों को बरसाती मौसम को देखते हुए नदी के बीच न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।
यह घटना बारिश के मौसम में नदियों के खतरनाक होने की याद दिलाती है और स्थानीय लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता पर बल देती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दिनों में नदी-नालों के पास जाने से बचें क्योंकि पानी का स्तर अचानक बढ़ सकता है।