
देहरादून, 23 अक्टूबर 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर पुलिस ने क्षेत्र के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस को थाना क्षेत्र के सपेरा बस्ती, चूना भट्टा और आसपास के इलाकों में नशे की बिक्री और सेवन की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान नशे की गिरफ्त में आए 25 युवाओं को पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के लिए थाने लाया गया। इन सभी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई की गई।
थाने में पुलिस अधिकारियों ने सभी युवाओं की काउंसलिंग की, उन्हें नशा न करने की शपथ दिलाई और समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उनके परिजनों को थाने बुलाकर नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई और परिवार की भूमिका पर चर्चा की गई।
परिजनों ने दून पुलिस की इस जन-जागरूकता पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
यह अभियान युवा वर्ग को नशे की लत से दूर रखते हुए उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार चलाया जा रहा है।