
पथरिया पीर: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बाल्मीकि बस्ती, पथरिया पीर में डॉ. बबीता सोहटारा द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. बबीता सोहटारा ने कहा कि बाबा साहेब का संदेश था, “संगठित रहो, शिक्षित बनो और संघर्ष करो।” उन्होंने कहा कि “शिक्षा शेरनी का दूध है, जो जितना पियेगा, उतना ही दहाड़ेगा।”
उन्होंने बस्ती के बच्चों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से विद्यालय जाएं और पढ़ाई में मन लगाएं। उन्होंने कहा कि समाज का विकास तभी संभव है जब हम सभी शिक्षित होंगे।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, दिनेश, चमन, पूर्व पार्षद सत्येन्द्र नाथ, करतार, शोभा, दीपक, चमन पशो, उर्मिला, प्राची, रवि लाल सहित बड़ी संख्या में बच्चे और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।