
देहरादून, 23 अक्टूबर 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पूरे जनपद में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान का असर दिखाई दे रहा है। डालनवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना बरारा, अंबाला (हरियाणा) से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
22 अक्टूबर 2025 को डालनवाला क्षेत्र में न्यू कैंट रोड, हाथीबड़कला के पास पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ और वाहन की जांच में पाया गया कि मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। आगे जांच में पता चला कि यह मोटरसाइकिल थाना बरारा, अंबाला (हरियाणा) से चोरी हुई थी, जिसके संबंध में वहां मामला दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी को धारा 35/106 बीएनएसएस और धारा 317(2), 318(4) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया। थाना डालनवाला में उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
फिरोज पुत्र दिसोंधी, निवासी चुनाभट्टा, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र – 20 वर्ष।
बरामदगी का विवरण:
मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस
फर्जी नंबर प्लेट – UP11CF2047