उत्तराखंडरुद्रप्रयाग
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रुद्रप्रयाग द्वारा गौरीकुंड व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न

रुद्रप्रयाग: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, जिला रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष अंकुर खन्ना की अध्यक्षता में नगर व्यापार मंडल गौरीकुंड के चुनाव संपन्न हुए।
चुनाव में सर्वसम्मति से रामचंद्र गोस्वामी को अध्यक्ष, दीपक गोस्वामी को महामंत्री और प्रकाश गोस्वामी को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री मोहन रौतेला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मदन सिंह रावत और जिला कोषाध्यक्ष राजेश नेगी की उपस्थिति रही।
जानकारी देते हुए जिला महामंत्री चंद्र मोहन सेमवाल ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूत बनाने की बात कही।