रुड़की:
हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में हाथी ने एक ग्रामीण की जान ले ली। यह घटना उस समय हुई जब 55 वर्षीय सोमपाल सिंह अपनी पुत्रवधू को देखने के बाद अस्पताल से घर लौट रहा था। जैसे ही सोमपाल, बुग्गावाला और हरिपुर टोंगिया गांव के बीच नदी के पास पहुंचा, अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह से हाथी को भगाने में सफल रहे। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। वन विभाग की टीम और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
सोमपाल की पुत्रवधू बुग्गावाला के एक अस्पताल में भर्ती है, इसलिए सोमपाल उन्हें देखने गए थे। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उत्तराखंड में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे पहले देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में भी हाथी के हमले में एक दंपती की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।