देहरादून

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

देहरादून: बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष स्वर्गीय दीपक पुंडीर को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने दिवंगत नेता के योगदान को याद करते हुए कहा कि दीपक पुंडीर एक सच्चे जनसेवक थे जो हमेशा अपने क्षेत्र और क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते थे।

भावुक होकर मंत्री जोशी ने बताया कि दीपक पुंडीर का जाना न केवल क्षेत्र के लिए बल्कि उनके लिए भी एक व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने कहा कि ऐसे समर्पित व्यक्तित्व की कमी की पूर्ति संभव नहीं है। शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मंत्री जोशी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।

मंत्री जोशी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि पुरकुल गांव में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का नाम स्वर्गीय दीपक पुंडीर के नाम पर रखा जाएगा। इसके साथ ही उनकी स्मृति में उनकी प्रतिमा की स्थापना भी की जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक संदेश भेजकर शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।दीपक पुंडीर अपने पीछे अपनी पत्नी सीमा पुंडीर, दो पुत्रियां प्रियांशी एवं प्राची, भाई मदन सिंह पुंडीर सहित संपूर्ण परिवार को छोड़कर गए हैं।

श्रद्धांजलि सभा में भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मसूरी मंडलाध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

इस अवसर पर भाजपा नेता एवं दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, कैंट विधायक सविता कपूर, देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल, दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री कैलाश पंत, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, निर्मला जोशी, अजीत चौधरी, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, दिनेश प्रधान, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सम्मी सभरवाल, राजीव गुरुंग, प्रदीप रावत, आर.एस. परिहार, निरंजन डोभाल, जोगिंदर पुंडीर, नैन सिंह पंवार, पूर्व प्रधान सुंदर सिंह कोठाल, लक्ष्मण सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button