देहरादून

देहरादून में किन्नरों ने किया हंगामा, पुलिस से की अभद्रता, चार पर दर्ज हुआ मुकदमा

देहरादून: राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र में बीती 3 मई की रात किन्नरों द्वारा की गई अभद्रता और हंगामे के मामले में पुलिस ने चार किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि किन्नरों ने एक वाहन को टक्कर मारने के बाद पुलिस चेकिंग के दौरान न केवल हंगामा किया, बल्कि नग्न होकर सड़क पर उत्पात मचाया और यातायात व्यवस्था को भी बाधित किया।

मामला मसूरी डायवर्जन क्षेत्र का है, जहां रात के समय नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी है। जब पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोका, तो उसमें सवार किन्नर बाहर निकलकर हंगामा करने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किन्नरों ने नग्न होकर राहगीरों से अभद्रता की और अन्य वाहनों को रोककर ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न की। पुलिस के समझाने पर भी किन्नर नहीं माने और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की। इसके बाद किन्नरों ने बैरियर को सड़क पर गिरा दिया, जिससे यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा।

हंगामा यहीं नहीं रुका — कुछ देर बाद सभी किन्नर राजपुर थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने थाने में खड़े वाहनों और अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया।राजपुर थाना प्रभारी सैंकी कुमार ने बताया कि किन्नर अलीना खान, सना खान, खुशी और एलेक्सा, निवासी कारगी चौक, के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करलिया गया है। पुलिस ने इनका वाहन भी सीज कर दिया है और मामले की जांच जारी है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button