देहरादून

भारी बारिश के बीच भी 78 फरियादियों ने पहुंचाई अपनी आवाज, डीएम ने मौके पर किया समाधान

देहरादून :जिलाधिकारी सविन बसंल ने कल सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में भारी बारिश और आपदा जैसे हालात के बावजूद भी 78 फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया। डीएम ने कार्यक्रम के दौरान डीईओसी से वायरलेस और दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा संबंधी अपडेट भी लेते रहे।

फरियादियों में मुख्यतः भूमि और घरेलू विवाद के मामले प्रमुखता से आए, जबकि मुआवजा, आर्थिक सहायता, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी समस्याएं भी शामिल थीं। विवेक विहार हरबर्टपुर की 81 वर्षीय राममूर्ति ने पुत्र-पुत्रवधु द्वारा मारपीट की शिकायत की, जिस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी विकासनगर को भरणपोषण अधिनियम में वाद दर्ज कर फास्ट ट्रैक सुनवाई के निर्देश दिए।

ग्राम लांघा की विधवा महिला रक्षा ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद ससुराल पक्ष उसे कानूनी हिस्सा नहीं दे रहा, जिस पर डीएम ने तहसीलदार विकासनगर को 3 दिन में कार्रवाई के निर्देश दिए। दिव्यांग अंजना मलिक को परिवहन बस पास दिया गया और मकान हेतु आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया गया। विधवा सुमन की पड़ोसियों द्वारा बाउंड्री निर्माण में बाधा डालने की शिकायत पर मौके पर ही ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई।

मायानगर ऋषिकेश के बहुउपयोगी सामुदायिक केंद्र को फर्नीचर उपकरण हेतु 1.75 लाख रुपए का चेक दिया गया। दिव्यांग महिला नीरजा गोयल जो देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट चलाती हैं और महिलाओं, दिव्यांगों एवं बच्चों के लिए प्रशिक्षण केंद्र संचालित करती हैं, को यह राशि प्रदान की गई। 62 वर्षीय डेंडो देवी के आधार कार्ड निर्माण के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए

 

अन्य समस्याओं में जमनीवाला निवासी मोहन सिंह की भू-धसाव से क्षतिग्रस्त पुश्ता निर्माण की मांग, गणेशपुर के पूर्व सैनिक द्वारा आपदा से क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण की मांग और चांदपुर खुर्द में पेयजल ट्यूबवेल पर विद्युत संयोजन की समस्याएं शामिल थीं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल कुमार, एसडीएम अपूर्वा, एसडीएम कुमकुम जोशी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button