
ऋषिकेश: ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने जन्मदिन के दिन ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्रकाश सिंह परमार उर्फ पम्मी के रूप में हुई है, जो श्यामपुर चौकी क्षेत्र के जगत विहार कॉलोनी, हॉट रोड में रहता था।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात प्रकाश सिंह अपने घर पहुंचा और अपने कमरे में सोने चला गया। गुरुवार सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। प्रकाश सिंह खून से लथपथ अपने बेड पर पड़ा था और पास में एक अवैध असलहा भी रखा हुआ था।
पुलिस जांच में सामने आया कि युवक ने अपनी दाहिनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मौके से एक पिस्टल और एक खाली खोखा बरामद कर जब्त किया गया है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को प्रकाश का जन्मदिन था और वे इसे मनाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच यह घटना पूरे परिवार और इलाके के लोगों के लिए सदमे का कारण बन गई है।
सूचना मिलते ही श्यामपुर क्षेत्र के कई लोग मौके पर पहुंचे और आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। उपनिरीक्षक विनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर जरूरी नमूने एकत्र किए गए हैं। घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है और प्रकाश सिंह की आत्महत्या को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।