उत्तराखंड

BREAKING NEWS चमोली : बद्रीनाथ धाम में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा, राहत कार्य जारी

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के समीप माणा गांव के पास एक ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के अधीन काम कर रहे 57 मजदूर मलबे में दब गए। राहत और बचाव दलों ने अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि बाकी 47 मजदूरों की तलाश लगातार जारी है।

ग्लेशियर टूटने की सूचना मिलते ही BRO, जिला प्रशासन, पुलिस, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर रवाना किया गया। एसडीआरएफ कमांडेंट अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को अलर्ट किया गया और 10 सदस्यीय टीम को बचाव कार्य में लगाया गया।

BRO के मेजर ने बताया कि मजदूरों के कैंप के पास ग्लेशियर टूटा, लेकिन अब तक हुए नुकसान की सही जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि इस इलाके में 50 से अधिक मजदूर ठहरे हुए थे।

बर्फबारी के कारण इलाके में तापमान माइनस डिग्री में पहुंच चुका है, जिससे राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन ने हेलीकॉप्टर और अन्य आवश्यक संसाधनों को भी तैयार रखा है ताकि जरूरत पड़ने पर तेजी से बचाव कार्य किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button