देहरादून
राज्य में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के मकसद से ‘कहीं गुम ना हो जाएं’ प्रतियोगिता का सीजन-6 आयोजित किया गया। राजपुर रोड स्थित एक होटल में हुई प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मोटे अनाज के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। इसमें शैला बंसल ने स्वाद का तड़का लगा पहला स्थान प्राप्त किया। ज्योति रावत दूसरे, अंजना तीसरे और योजना खंडूरी चौथे स्थान पर रहीं।