
देहरादून: स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्नपत्र के फोटो आगे भेजने वाली अभियुक्ता साबिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्ता को अपने भाई के परीक्षा में शामिल होने की जानकारी थी। नकल कराने के उद्देश्य से उसने प्रश्नपत्र के फोटो प्रोफेसर सुमन को भेजे थे, ताकि उनके उत्तर प्राप्त किए जा सकें।
21 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया पर परीक्षा प्रश्नपत्र के फोटो और स्क्रीनशॉट वायरल होने के मामले में UKSSSC द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। एसएसपी देहरादून ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। जांच में सामने आया कि टिहरी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत सुमन को यह प्रश्नपत्र भेजे गए थे।
सुमन ने पूछताछ में बताया कि प्रश्नपत्र के फोटो खालिद मलिक की बहन साबिया द्वारा भेजे गए थे। इसके बाद सुमन ने स्क्रीनशॉट लेकर मामले की जानकारी एक अन्य व्यक्ति को दी, जिसके माध्यम से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस जांच में खालिद मलिक की एक और बहन हिना की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। सभी के खिलाफ थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश को मामले की विवेचना सौंपी गई।
जांच के दौरान पाया गया कि अभियुक्ता साबिया को अपने भाई के परीक्षा केंद्र पर शामिल होने की पूरी जानकारी थी, इसके बावजूद उसने नकल कराने के उद्देश्य से प्रश्नपत्र सुमन को भेजे और उनके उत्तर प्राप्त किए। पर्याप्त सबूतों के आधार पर पुलिस ने साबिया को गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। साथ ही, उन व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है जिन्होंने समय रहते प्रश्नपत्र आउट होने की सूचना आयोग या पुलिस को न देकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण:
नाम: साबिया
पिता: शहजाद
पता: सुल्तानपुर आदमपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार
उम्र: 35 वर्ष