पहाड़ी संस्कृति संग मनाई गई ‘उत्तराखंड की नौनी’ की पांचवीं वर्षगांठ.

देहरादून। उत्तराखंड की नौनी डिजिटल प्लेटफॉर्म एवं इंस्पिरेशन पीआर एंड इवेंट्स की पांचवीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पहाड़ी परिधानों में सजी महिलाओं ने उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति का सुंदर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान केक कटिंग के साथ पारंपरिक पहाड़ी नृत्य प्रस्तुत किए गए। साथ ही अतिथियों ने उड़द दाल के पकोड़े, अरसे, रोट, तिल के लड्डू और चटनी जैसे पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया।

‘उत्तराखंड की नौनी’ की ऑनर नलिनी गोसाईं ने अपने संघर्षों की यात्रा साझा करते हुए बताया कि यह प्लेटफॉर्म किस तरह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें मंच देने का कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर आशा नेगी, कमला रावत, राजकुमार, इंद्राणी पांधी, पवन, लक्ष्मी, संदीप बांगरी, शुभम, राजेंद्र, हर्षिता और अदम्या सहित कई सहयोगियों ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।