
देहरादून
बनयन ट्री वर्ल्ड स्कूल ने बहुत ही धूमधाम के साथ ग्रैंड पेरेंट्स डें का आयोजन किया,इस अवसर पर नन्हे मुन्नो ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी के मनोरंजन में 50 से 60 के पुराने फिल्मी गानों पर बहुत ही खूबसूरत नृत्य पेश किया । दादा -दादी व नाना-नानियों ने रैम्प वॉक कर खूब तालियां बटोरीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरांचल महिला एसोसिएशन उमा की अध्यक्ष साधना शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में कैप्टन दर्शन कुमार ने विजयी ग्रैंड पेरेंट्स को सम्मानित किया।
अपने संबोधन में साधना शर्मा ने कहा बनयन ट्री वर्ल्ड स्कूल ने ग्रैंड पेरेंट्स डे के अवसर पर बच्चों के ग्रैंड पेरेंट्स के बीच प्रतियोगिता करा कर अत्यंत प्रशंसनीय कार्य किया है ,जिसकी भरपूर सराहना की जानी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कैप्टन दर्शन कुमार ने बच्चों द्वारा पेश किए गए कार्यक्रम के लिए शिक्षिकाओं के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर प्रतीक व नेहा व डॉ संजीव शर्मा उपस्थित रहे।