उत्तराखंड

पिटकुल में लिपिकीय एवं लेखा संवर्ग के कार्मिकों को वित्तीय स्तरोन्नयन स्वीकृत

पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी जी के अनुमोदन के उपरांत, वित्तीय स्तरोन्नयन (एसीपी) हेतु गठित समिति की संस्तुति के अनुसार लिपिकीय एवं लेखा संवर्ग के कार्मिकों को वित्तीय स्तरोन्नयन स्वीकृत किया गया है।

मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार:

  • लिपिकीय संवर्ग के 05 कार्मिकों को तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन प्रदान किया गया।
  • लेखा संवर्ग के 04 कार्मिकों को प्रथम वित्तीय स्तरोन्नयन, तथा 01 कार्मिक को तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य किया गया।

वेतन वृद्धि एवं कर्मचारी संतोष

इस वित्तीय स्तरोन्नयन से संबंधित कार्मिकों के वेतन में प्रतिमाह लगभग ₹5,000/- से ₹8,000/- तक की वृद्धि संभावित है। आदेश जारी होने के बाद कर्मचारियों में हर्ष और उल्लास का माहौल है।

प्रबन्ध निदेशक का अभिनंदन

लाभान्वित कर्मचारियों ने प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी जी का हृदय से आभार व्यक्त किया और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर, प्रबन्ध निदेशक ने समस्त लाभान्वित कार्मिकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्होंने कार्मिकों को अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा एवं लगन से संपन्न करने के निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण

इस अवसर पर दीपा रानी रावत राणा (कार्यालय अधीक्षक-प्रथम), विपिन कुमार पाल (कार्यालय अधीक्षक-प्रथम), इमरान खान (कार्यालय सहायक-प्रथम) एवं ममता (कार्यालय सहायक-प्रथम) उपस्थित रहे।

यह निर्णय कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी एवं वे और अधिक समर्पण एवं उत्साह के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button