
कोतवाली गंग नहर पुलिस ने सोशल मीडिया पर लाइसेंसी शस्त्र से हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी का शस्त्र कब्जे में लेकर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी है।
22 अक्टूबर को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु रवाना पुलिस टीम को रामनगर लेबर चौक पर सूचना मिली कि 20 अक्टूबर को दीपावली की रात मुरारी लाल नामक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायरिंग की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस धारक मुरारी लाल निवासी गली नंबर 3, प्रेम नगर, रुड़की (जनपद हरिद्वार) के खिलाफ थाना गंग नहर में मुकदमा अपराध संख्या 521/25, धारा 30 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आरोपित:
मुरारी लाल पुत्र स्वर्गीय महेंद्र कुमार, निवासी गली नंबर 3, प्रेम नगर, रुड़की, जनपद हरिद्वार
बरामद माल:
एक पिस्टल
एक शस्त्र लाइसेंस