उत्तरकाशी

उत्तरकाशी आपदा: 112 लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित देहरादून पहुंचाया गया

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तरकाशी के धराली में आपदा के कारण फंसे 112 लोगों को आज चिनूक और MI-17 हेलीकॉप्टर से सुरक्षित देहरादून एयरपोर्ट पहुंचाया गया। जिलाधिकारी सविन बंसल की निगरानी में एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की पूरी टीम तैनात रही, जहां सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक उपचार और निःशुल्क दवा वितरण किया गया। रिफ्रेशमेंट के बाद इन तीर्थयात्रियों को स्पेशल वाहनों से आईएसबीटी देहरादून और ऋषिकेश भेजा गया, जहां से वे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।

उत्तरकाशी

जिलाधिकारी सविन बंसल ने एयरपोर्ट पर वायुसेना अधिकारियों के साथ बैठक कर हवाई शटल सेवा की रणनीति तैयार की और निर्देश दिए कि तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। एसएसपी अजय सिंह, सीडीओ अभिनव शाह, एसपी ऋषिकेश जया बलोनी सहित संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी इस राहत कार्य में शामिल रहे। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रातःकाल से ही शटल सेवा जारी रखी जा रही है और देहरादून एयरपोर्ट से रसद सामग्री, मशीनरी एवं अन्य राहत व बचाव सामग्री को प्रभावित स्थल पर भेजने का कार्य निरंतर जारी है। हर्षिल में अवशेष लोगों को रेस्क्यू कर उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य भी जारी है। सुरक्षित पहुंचाए जाने पर तीर्थयात्रियों ने उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button