
गाजियाबाद: नवीन फल-सब्जी मंडी साहिबाबाद में सोमवार सुबह करीब 11 बजे मंडी सचिव की बुलाई बैठक के दौरान विवाद हो गया। झगड़े के बीच भीड़ में मौजूद अज्ञात व्यक्ति ने तीन राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें पल्लेदार सचिन और चाय का खोखा चलाने वाले दो युवकों के पैरों में गोली लग गई।
फायरिंग होते ही मंडी में भगदड़ और हंगामा मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल भेजा।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि शुरुआती जांच में चबूतरे पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की बात सामने आई है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।