
देहरादून: सिनमिट कम्युनिकेशंस और रीजे इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार मिसेज उत्तराखंड–2025 का आयोजन किया जा रहा है। ऑडिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुरुवार को प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का फर्स्ट लुक मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया। चयनित प्रतिभागी 28 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

गुरुवार को सेंट्रियो मॉल स्थित स्काई लाउंज में आयोजित फर्स्ट लुक कार्यक्रम के दौरान राज्यभर से आई प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ अपना परिचय दिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने बताया कि यह मंच उन्हें अपने बचपन के सपनों को साकार करने का अवसर दे रहा है। सभी प्रतिभागी काले रंग के कंफर्टेबल आउटफिट और हिल्स में नजर आईं, जहां उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने के उद्देश्य और अपने भविष्य के सपनों को साझा किया।
सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मिस उत्तराखंड का सफल आयोजन किया जा रहा है। महिलाओं की बढ़ती रुचि और उत्साह को देखते हुए मिसेज उत्तराखंड प्रतियोगिता शुरू करने का निर्णय लिया गया।
वहीं, रीजे इवेंट्स से जुड़े राजीव मित्तल ने कहा कि यह मंच महिलाओं को अपनी प्रतिभा, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का सशक्त अवसर प्रदान करेगा।

रीजे इवेंट्स की डायरेक्टर ऋतु बहुगुणा ने बताया कि ऑडिशन के बाद प्रतिभागियों का चयन किया गया है और उन्हें अब ग्रूमिंग सेशन की ट्रेनिंग दी जा रही है। विभिन्न सब-टाइटल राउंड्स के बाद मिसेज उत्तराखंड–2025 का ग्रैंड फिनाले 28 दिसंबर को हयात सेंट्रिक में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में कोरियोग्राफर जैज़ पुष्कर सोनी, हिमानी रावत, अनन्या भंडारी और राज कौशिक का विशेष सहयोग रहा। प्रतिभागियों का संपूर्ण मेकओवर सुभाष रोड स्थित जेबीसीसी सैलून के ओनर जावेद और उनकी टीम द्वारा किया गया।