गुरुवार को सुबह 2:45 के लगभग एक व्यक्ति अभिषेक सहगल उम्र 42 वर्ष पुत्र किशन लाल सहगल निवासी शक्ति विहार माजरा अपनी स्कूटी से मोहब्बेवाला से आईएसबीटी की तरफ आ रहा था, जो कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास MDDA फ्लैट्स के सामने अचानक सड़क के डिवाइडर से स्वयं टकराकर घायल हो गया l जिसको प्राइवेट एंबुलेंस द्वारा प्रकाश दीप अस्पताल माजरा देहरादून में लाया गया l अस्पताल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा पहुंचकर उपचार करने वाले डॉक्टर तथा घटना के संबंध में जानकारी ली गई l जहां उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति अभिषेक सहगल की मृत्यु हो गई l अभिषेक सहगल के गले में नायलॉन का काला धागा तथा पीली धातु की चेन पहनी हुई थी जो की एक्सीडेंट के समय कहीं फस गई और नायलॉन के धागे से अभिषेक की श्वास नली कट गई l जिससे अत्यधिक रक्त खराब हुआ चिकित्सकों द्वारा भी नायलॉन के धागे से श्वास नली कटने की पुष्टि की गई l नायलॉन का धागा घाव में अंदर घुसा हुआ था l परिजनों को सूचना देने के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई l सीसीटीवी फुटेज में भी मृतक की स्कूटी डिवाइडर पर टक्कर मारते हुए देखी गई l मौके पर मृतक की क्षतिग्रस्त स्कूटी तथा चश्मदीद गवाहों द्वारा भी घटना के बारे में पुष्टि की गई l मृतक ब्लिंकिट में डिलीवरी बॉय का काम करता था l