उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड के चार पॉलिटेक्निक में स्थापित हुई एआई लैब, छात्रों को मिलेगा आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के चार राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रयोगशालाएं स्थापित की हैं। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान, विशेष रूप से मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग जैसी उभरती तकनीकों से परिचित कराना है।

राज्य के जिन संस्थानों में ये एआई लैब स्थापित की गई हैं, उनमें —
राजकीय पॉलिटेक्निक पित्थूवाला (देहरादून), रानीपोखरी (देहरादून), काशीपुर (ऊधम सिंह नगर) और द्वाराहाट (अल्मोड़ा) शामिल हैं।

इन अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना से उत्तराखंड तकनीकी रूप से सक्षम युवाओं के निर्माण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है। अब छात्र पारंपरिक विषयों को आधुनिक तकनीकी दृष्टिकोण से समझ पा रहे हैं, जिससे उनके ज्ञान और व्यावहारिक कौशल में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है।

राज्य सरकार का मानना है कि इस पहल से न केवल तकनीकी शिक्षा को नई दिशा मिलेगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और नवाचार के अवसर भी बढ़ेंगे।

प्रयोगशालाओं में अत्याधुनिक कंप्यूटर संसाधन, सॉफ्टवेयर टूल्स, हाई-स्पीड इंटरनेट और प्रशिक्षित फैकल्टी की व्यवस्था की गई है, ताकि छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ तकनीकी अनुसंधान का भी अवसर प्राप्त हो सके।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण से राज्य के युवा नई तकनीकी क्रांति का हिस्सा बन सकेंगे, जिससे उत्तराखंड देश के तकनीकी रूप से सशक्त राज्यों की श्रेणी में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button