
देहरादून, 29 अक्टूबर 2025: देहरादून पुलिस ने छांगुर गिरोह के पांच आरोपियों को बी-वारंट पर दून लाया है। इन आरोपियों पर एक छात्रा का मतांतरण कराने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय था और युवतियों को बहला-फुसलाकर मतांतरण कराने के मामलों में पहले भी संलिप्त रहा है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह का सरगना लंबे समय से फरार था, जबकि गिरफ्तार आरोपी पहले से ही अन्य प्रकरणों में जेल में बंद थे।
देहरादून पुलिस टीम ने विस्तृत जांच के लिए अदालत से बी-वारंट जारी करवाया, जिसके बाद इन पांचों को सुरक्षा घेरे में देहरादून लाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान गिरोह की कार्यप्रणाली, फंडिंग स्रोत और अन्य जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्रा को झांसे में लेकर उसे मतांतरण के लिए मानसिक रूप से प्रभावित कर रहे थे। पुलिस अब डिजिटल सबूतों, कॉल डिटेल्स और बैंक खातों की भी जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता को देखते हुए स्पेशल टीम गठित की गई है, जो इस पूरे गिरोह से जुड़े अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच करेगी। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।