उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून के क्लब में फ्लेम शो हादसा: बाल-बाल बचे सैकड़ों लोग, दो बार टेंडर झुलसे

देहरादून: राजधानी के राजपुर रोड स्थित सर्किल क्लब में शनिवार रात आयोजित पार्टी के दौरान एक खतरनाक हादसा हुआ। बार टेंडरों के फ्लेम शो के चलते अचानक आग फैल गई, जिससे दो बार टेंडर झुलस गए, जबकि क्लब में मौजूद सैकड़ों लोग बाल-बाल बचे।

जानकारी के अनुसार, पार्टी के दौरान बार टेंडरों ने शराब में आग लगाकर उसे मुंह से उड़ाने का करतब दिखाया। इसी दौरान एक चिंगारी पलटकर उन पर भड़क गई और देखते ही देखते दोनों के चेहरे और गर्दन आग की चपेट में आ गए। क्लब में मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे, लेकिन समय रहते आग काबू में आ गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। देहरादून पुलिस ने क्लब पहुंचकर मामले की जांच की और क्लब प्रबंधन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह के स्टंट करने पर क्लब का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

झुलसे दोनों बार टेंडरों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने आग लगने की वजहों की जांच शुरू कर दी है और क्लब में सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button