सावन सोमवार पर केदारनाथ धाम और शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब, ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंजा उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग: सावन माह के पहले सोमवार पर उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। भारी बारिश और ठंड के बावजूद बाबा केदार के दर्शनों के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु लंबी कतारों में लगे दिखाई दिए। कांवड़ यात्री और देशभर से आए भक्त गंगाजल और अन्य पवित्र जल से बाबा का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। केदारनाथ मंदिर परिसर “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा।
केदारनाथ के साथ-साथ रुद्रप्रयाग जनपद के कोटेश्वर महादेव, सूर्य प्रयाग और रूद्रनाथ मंदिर समेत कई प्रसिद्ध शिवालयों में भी भारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखी गई। श्रद्धालु भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते दिखे। पर्वतीय अंचलों में सावन का यह पहला सोमवार अत्यधिक श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया।
वहीं धर्मनगरी हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि सावन भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और मान्यता है कि भगवान शिव सावन माह में अपने ससुराल कनखल (हरिद्वार) में वास करते हैं। दक्ष प्रजापति मंदिर पहुंचे भक्तों ने बताया कि भगवान शिव ने स्वयं वचन दिया था कि सावन का पूरा महीना वे यहीं निवास करेंगे।
श्रद्धालुओं का विश्वास है कि सावन माह में भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। समस्त उत्तराखंड आज शिवभक्ति में सराबोर नजर आया, जहां शिवालयों में दिनभर श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।