उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

मुख्य सेवक भंडारा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद, की व्यवस्थाओं की समीक्षा

केदारनाथ l  विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के पावन अवसर पर शुक्रवार को केदारनाथ नगरी में आस्था और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक भंडारा में स्वयं उपस्थित होकर हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और भोजन परोसा। मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी भी मौजूद रहीं।

श्रद्धालुओं के साथ संवाद, व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री धामी ने देश के विभिन्न कोनों से आए श्रद्धालुओं से मुलाकात की और यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। श्रद्धालुओं ने राज्य सरकार की ओर से की गई सुव्यवस्थित तैयारियों के लिए उनका आभार व्यक्त किया। मौके पर श्रद्धालुओं में मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर खुशी की लहर दौड़ गई।

 

पर्यावरण मित्रों और पुनर्निर्माण कार्यकर्ताओं का सम्मान

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ की स्वच्छता में निरंतर योगदान देने वाले पर्यावरण मित्रों और धाम के पुनर्निर्माण कार्य में जुटे समर्पित लोगों को सम्मानित भी किया। यह पहल उन अनदेखे हाथों की सराहना थी, जो इस तीर्थ यात्रा को सुचारू और पवित्र बनाए रखने में निस्वार्थ योगदान दे रहे हैं।

चार धाम यात्रा: राज्य की ‘लाइफलाइन’

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि चार धाम यात्रा केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि उत्तराखंड की आर्थिक और सामाजिक जीवनरेखा भी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि यह यात्रा केवल ग्रीष्मकाल तक सीमित न रहे, बल्कि पूरे वर्ष चले। इसके लिए शीतकालीन यात्रा की भी शुरुआत की गई है।

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि 4 मई को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले वर्ष आई आपदा के चलते यात्रा कुछ समय के लिए बाधित रही थी, लेकिन सरकार, प्रशासन और स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयासों से यात्रा को पुनः सुचारू रूप से आरंभ किया गया, जिसके फलस्वरूप रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु चार धाम पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा केदारनाथ का पुनर्निर्माण

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड की आध्यात्मिक धरोहर के संरक्षण और विकास के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में निरंतर प्रगति पर है। 2000 करोड़ की लागत से हो रहे इस भव्य कार्य की नियमित समीक्षा स्वयं प्रधानमंत्री करते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक रोपवे परियोजना को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे भविष्य में श्रद्धालुओं की यात्रा और भी सहज हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की ओर से जताया आभार

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि मुखवा, उत्तरकाशी में मां गंगा के शीतकालीन दर्शन कर प्रधानमंत्री ने शीतकालीन यात्रा को भी बढ़ावा दिया है। इससे स्थानीय लोगों की आजीविका के नए अवसर सृजित होंगे।

अन्य गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित

इस अवसर पर विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, डॉ. मधु भट्ट, कर्नल अजय कोठियाल, तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, श्री अंकित सेमवाल, श्री उमेश पोस्ती, श्री हिमांशु चमोली सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर केदारनाथ धाम में इस भव्य और दिव्य आयोजन को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button