
देहरादून पुलिस ने स्नेचिंग की एक घटना का 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के कड़े निर्देशों के बाद थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर 2025 को अजबपुर कला निवासी अतर सिंह राणा ने थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि दोपहर के समय टिहरी नगर फेज-1 गेट के बाहर पीछे से नीले रंग की मैस्ट्रो स्कूटी सवार दो युवकों ने उनके हाथ से हैंडबैग छीन लिया और फरार हो गए। हैंडबैग में सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, एसबीआई और यूबीआई बैंक की पासबुक सहित अन्य दस्तावेज मौजूद थे।
तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा संख्या 408/2025 धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर की सूचना के आधार पर 12 दिसंबर 2025 को दून यूनिवर्सिटी रोड से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान निखिल वैश पुत्र कैलाश वैश, निवासी ब्रह्मपुरी, थाना पटेल नगर, देहरादून (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में छीना गया सैमसंग मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी (वाहन संख्या UK07DD-1469) बरामद की गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त नशे का आदी है और अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी, एनडीपीएस एक्ट एवं अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है और करीब एक माह पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है।