देहरादून में पहली बार होगी जया किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा, भूमि पूजन के साथ तैयारियों की शुरुआत।

देहरादून। आगामी 26 अप्रैल से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के लिये आज कथा स्थल पर श्री श्री बालाजी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने हवन कर भूमि पूजन किया। संस्था के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि देहरादून में जया किशोरी का कार्यक्रम पहली बार होने जा रहा है।उत्तराखण्ड में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर श्याम भक्तों में बहुत उत्साह है, हर कोई श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने के लिए लालायित है। जिसके लिये आज से कार्यक्रम की तयारी शरू कर दी गई है।
श्री श्री बालाजी सेवा समिति के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि 26 अप्रेल से शुरू होने वाली जया किशोरी के मुखअरविंद श्रीमदभागवत कथा ग्यान निर्विघ्न संपन्न हो उसके लिये आज गुरु नानक इंटर कॉलेज, रेसकोर्से देहरादून कथा स्थल पर विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक खजान दास, देवभूमि विश्वविद्यालय के वाइस चेयरमैन अमन बंसल, फिल्म निर्देशक सुमित अदलक्खा, हरीश मित्तल (वेगा ज्वेलर्स), मनोज खंडेलवाल, ओपी गुप्ता, चंद्रेश अरोड़ा, अविनाश अग्रवाल, राजेश चौरसिया, अतुल सिंगल, विजय बिष्ट, उमाशंकर, दिलीप शर्मा, योगेश अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।