उत्तराखंडमनोरंजन

देहरादून के इतिहास में पहली बार दिखायेंगें दुनिया का सबसे हैरतअंगेज नये करतबों के साथ

देहरादून 

हर दिन अपने नये नये- अविश्वसनीय चमत्कारों से जादू की दुनिया में तहलका मचाने वाले जादूगर सम्राट अजूबा देहरादून वासियों के लिए ऐसा बनाकार लेकर आये है। जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जायेंगे जादूगर सम्राट अजूबा एक लड़की के बिजली से चलने वाली आरा मशीन से 2 टूकडे करके अलग-अलग करके दिखायेंगे।

जादूगर सम्राट अजूबा अपने हैरतअंगेज जादुई करिश्मो के साथ हिन्दुस्तान का तीसरा दौर पूरा करते हुए एक बार यह नए-नए जादुई करिश्में लेकर अपने लोगों की टीम के साथ आये है। विश्व रंगमंच पर 25 हजार 194 हाउसफुल शो पूरा करने के बाद भी पूरे जोश के साथ अपने जादू कला से लोगों को सम्मोहित कर रहे है। उनकी कला से प्रभावित होकर अभी हाल में यमुनानगर (हरियाणा) के शिक्षा मंत्री ने सम्मान किया है। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं नामचीन हस्तियों ने ना केवल जादू को देखा, बल्कि सराहा और जादूगर सम्राट अजूबा को सम्मानित किया।

जादूगर सम्राट अजूबा का जादूई चकत्कार 21 जुलाई शाम 7:00 बजे से प्रारम्भ होगा। उदघाटन सम्मानीय अतिथि श्री देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा के द्वारा किया जाएगा उद्घाटन के पश्चात हर रोज यह शो शाम 4 बजे एवं शाम 07 बजे से प्रारंभ होगा। वही शनिवार रविवार को दोपहर 1:00 शाम 4:00 बजे एवं 7:00 दिखाया जाएगा। दर्शको की सुविधा के लिए एडवांस बुकिंग सुबह 10 बजे से प्रारम्भ रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button