
देहरादून: राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में पूर्व अपर सचिव की पत्नी को इलाज न मिलने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त को मरीज को पहले कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया था, जहाँ चिकित्सकों ने इलाज से मना कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें दून अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ स्टाफ ने सुबह आने की सलाह दी। परेशान परिवार ने अंततः मरीज को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना वायरल होते ही चिकित्सा अधीक्षक ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। फिलहाल अस्पताल प्रशासन मामले की विस्तृत जानकारी जुटाने में लगा है।