दूसरी शादी पर फंसे भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर, पार्टी अनुशासन समिति लेगी अंतिम फैसला

देहरादून: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की पैरवी करने वाली भाजपा इन दिनों अपने ही एक वरिष्ठ नेता के व्यवहार को लेकर असहज स्थिति में है। ज्वालापुर से पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश राठौर पर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का आरोप है। इस पूरे प्रकरण को लेकर पार्टी ने उन्हें अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया था, जिसका राठौर ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात कर जवाब दे दिया।
राठौर पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला से प्रेम संबंध के बाद विवाह किया, जबकि उनकी पहली पत्नी और परिवार पहले से मौजूद थे। विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा पर यूसीसी का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है और पार्टी की कथनी व करनी पर सवाल खड़े किए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्पष्ट किया कि पार्टी में किसी का भी अभद्र, असामाजिक और अमर्यादित व्यवहार स्वीकार्य नहीं है, चाहे वह कितना भी वरिष्ठ क्यों न हो। उन्होंने कहा कि राठौर का पक्ष प्राप्त हो चुका है और अब पार्टी की अनुशासन समिति इस पर विचार करेगी और जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा।
यह मामला अब सिर्फ राठौर की निजी जिंदगी का नहीं, बल्कि भाजपा की नीतियों और उसके नेताओं के आचरण पर खड़े सवालों का भी बन चुका है।