देहरादून
देवभूमि विकास संस्थान (रजि०) देहरादून, एक गैर राजनैतिक सामाजिक संस्था है । संस्था बिना किसी सरकारी सहायता के समाज के जागरूक और सेवाभावी जनमानस के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य व संस्कृति के प्रति जागरूकता के लिए निरंतर गत 16 सालो से पूरी सेवा भाव से सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर कार्य कर रही है।
जल, वायु और रक्त के बिना जीवन का अस्तित्व नहीं है, अपनी भावी पीड़ी के लिए एक स्वस्थ पर्यावरण स्वच्छ जल व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का भाव, भावी पीड़ी में बना रहे इसी संकल्प के साथ देवभूमि विकास संस्थान के संरक्षक श्रीमान त्रिवेन्द्र सिह रावत जी लगातार कार्य कर रहे है।
आप एक व्यस्त राजनैतिक जीवन के बाबजूद भी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन लगातार करते आ रहे है चाहे आप संघ के प्रचारक भारतीय जनता पार्टी के संघठन मंत्री, विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री के पद पर रहे हो फिर भी आप पर्यावरण जल संरक्षण व रक्तदान शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद लोगो के सहायता के लिए स्वयं व समाज को प्रेरित करते रहते है।
• इसमे मुख्यतः 2003-04 में जल संरक्षण महारैली
2008-09 में पालीथीन के खिलाफ 66 दिनों तक लगातार रिस्पना नदी में स्वच्छता अभियान,
2012- 2017 तक वृक्षारोपण कार्यक्रम व 42 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया, कोरोनोकाल में जरूरतमंद लोगो के लिए रक्त की पूर्ति के लिए कोरोना प्रोटोकाल के अंतर्गत रक्तदान शिविरों का आयोजन किया।
2018-19 में रिस्पना व कोसी नदी के पुनर्जीवन हेतु मिशन रिस्पना ऋषिपर्ना व कोसी नदी के कैचमेंट एरिया में वृहद् वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जनता को जल संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक किया।
2021-22 में पूरे प्रदेश में लगभग 70 हजार बरगद व पीपल के पेड़ो का रोपण किया
देवभूमि विकास संस्थान ने वर्तमान में डेंगू महामारी के कारण चिकित्सालयों में रक्त की पूर्ति के लिए युवाओ में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से दिनांक 03 सितम्बर 2023 से अभी तक 1100 से अधिक यूनिट रक्त विभिन्न चिकित्सालयों को उपलब्ध कराया गया ।
डेंगू महामारी के कारण चिकित्सालयों में रक्त की पूर्ति के लिए देवभूमि विकास संस्थान दिनांक 01 अक्तूबर 23, को राष्ट्रीय स्वेच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन अमरीक हांल रेसकोर्स, देहरादून, में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित कर रही है। इस शिविर से 500 से अधिक यूनिट रक्त विभिन्न चिकित्सालयों को उपलब्ध किया जायेगा ।