
हरिद्वार: उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने जमीनी रंजिश में खुद अपनी हत्या की सुपारी दे दी। पुलिस ने इस अनोखी साजिश का खुलासा करते हुए मुख्य साजिशकर्ता सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
जमीनी विवाद में रची खुद की हत्या की कहानी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने जमीन को लेकर चल रहे विवाद में विपक्षी पक्ष को फंसाने के लिए खुद अपनी हत्या की झूठी साजिश रची। उसने अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से तीन युवकों के साथ मिलकर अपनी ही कार पर फायरिंग करने की योजना बनाई थी, ताकि यह हमला असली लगे और दूसरे पक्ष को दोषी ठहराया जा सके।
30 लाख रुपये की सुपारी का दावा
आरोपी ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर विपक्षी पक्ष पर खुद की हत्या के लिए 30 लाख रुपये की सुपारी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जब पूरे मामले की गहन जांच की तो सच्चाई कुछ और ही निकली।
पुलिस जांच में खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और बयानबाजी में कई विरोधाभास मिले। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले की सच्चाई उजागर की। सामने आया कि पूरी कहानी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने खुद तैयार की थी।
छह लोग गिरफ्तार
पुलिस ने इस साजिश में शामिल मुख्य आरोपी समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ साजिश रचने, झूठा मुकदमा दर्ज कराने और अवैध हथियार के उपयोग से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि यह मामला राज्य में अब तक के सबसे अनोखे आपराधिक षड्यंत्रों में से एक है, जिसमें आरोपी ने अपने ही खिलाफ हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे मामले का चार्जशीट तैयार किया जा रहा है।