उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संतोष की तेहरवीं 17 फ़रवरी को

Former general secretary of Uttarakhand Volleyball Association Santosh’s thirteenth on February 17
उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संतोष कुमार नौटियाल जी का 6 फ़रवरी को निधन हो गया था उनकी तेहरवीं की रस्म 17 फ़रवरी दिन शुक्रवार को उनके निवास स्थान दुर्गा ऐंनक्लैव, कारगी, बंजारावाला, देहरादून में एक बजे होंगी l
उनके सांडू भाई देवानंद नौटियाल ने बताया कि वर्ष 2011 में संतोष नौटियाल जी संयुक्त निदेशक, प्रशिक्षण, श्रम एवं सेवायोजना, हल्द्वानी के पद से सेवानिवृत हुए थे, इससे पूर्व वे प्रधानाचार्य ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, डोईवाला एवं महिला आई टी आई मसूरी में सेवारत रहे l
संतोष नौटियाल जी अपने समय के वॉलीबॉल के बेहतरीन खिलाडी रहे एवं वॉलीबॉल संघ के महासचिव के पद पर रह कर अपना पूर्ण सहयोग दिया l उन्होंने होने वाले पितृ भोज में दोपहर 1.0 उनके गृह स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया l संतोष जी अपने पीछे धर्मपत्नी आशा नौटियाल, सपुत्र आशुतोष नौटियाल, पुत्रवधू एवं परिवार छोड़ गए हैँ l
उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन की शोक सभा की हुई मीटिंग में अध्यक्ष श्री अवधेश चौधरी ने कहा कि नौटियाल जी ने महासचिव पद पर रह कर वॉलीबॉल को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तन मन से सहयोग किया, उनकी सेवायों को हमेशा याद किया जायेगा l इस अवसर पर महासचिव हेम पुजारी, पूर्व महासचिव कमलेश काला, कोषाध्यक्ष सुभाष शाह एवं सेवा सिंह मठारु ने भी शोक व्यक्त किया l