उत्तराखंडदेहरादून

शक्ति कॉलोनी में ₹303.46 लाख की सीवरेज योजना का शिलान्यास

देहरादून, 05 दिसंबर: मसूरी विधानसभा क्षेत्र के हाथीबड़कला़ स्थित शक्ति कॉलोनी में ₹303.46 लाख की लागत से स्वीकृत सीवरेज परियोजना का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया। परियोजना पूरी होने पर क्षेत्र के 1300 से अधिक परिवारों को सीवरेज समस्या से राहत मिलेगी।

शिलान्यास समारोह में मंत्री जोशी ने कहा कि यह परियोजना लंबे समय से लंबित समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि स्थानीय निवासियों को जल्दी सुविधाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने यूसीसी, सख्त नकल कानून और धर्मांतरण कानून जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में मुख्यमंत्री और मंत्री स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन करते हैं, जो सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। जोशी ने कहा कि सरकार जनसुविधाओं को बेहतर बनाने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सतत कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button