आर्टिफिशियल ज्वैलरी के निशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ

देहरादून।
शुक्रवार पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी, के द्वारा ब्लॉक डोईवाला के रेशम माजरी में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 13 दिवसीय, आर्टिफिशियल ज्वैलरी का निशुल्क प्रशिक्षण का, शुभारंभ पंजाब नेशनल बैंक के लीड मैनेजर कुलबीर सिंह पागंती और ग्राम रेशम माजरी की क्लस्टर अध्यक्ष सुधारानी ने रिबन काट कर किया। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी देहरादून के द्वारा पूरे जिले में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत महिलाओं को, आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक प्रकार के निशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं जिससे महिलाएं हाथ का हुनर सीख कर, अपने परिवार का अच्छे से भरण-पोषण कर सके।
पंजाब नेशनल बैंक के लीड मैनेजर कुलबीर सिंह ने महिलाओं को बैंक से जुड़ी अनेक प्रकार की योजनाएं और बीमा के बारे में जानकारियां दी। महिलाओं को अनेक प्रकार के प्रशिक्षण के साथ स्वरोजगार को शुरू करने के लिए बैंक से लोन लेने की विस्तृत जानकारी दी। जिसको महिलाओं ने काफी अच्छे से जाना और समझा।
इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक से आए कृष्ण गोपाल सिंह ने भी महिलाओं को स्वरोजगार और बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान महिलाओं को समझाया गया कि सवरोजगार का प्रशिक्षण लेने के बाद वह किस प्रकार अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके एक अच्छी जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रशिक्षण लेने के बाद खुद का स्वरोजगार शुरू करने की शपथ भी ली।
आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ में पंजाब नेशनल बैंक के लीड मैनेजर कुलबीर सिंह, कृष्ण गोपाल सिंह, पंजाब नेशनल आरसेटी के डायरेक्टर हिमांशु घिडियाल, सीनियर फैकल्टी जहांगीर आलम, चारु नेगी मुख्य रूप से शामिल रहे।