फ्रिज का कंप्रेशर फटने से घर में लगी आग, चार लोग फंसे, ग्रामीणों ने बचाया

उत्तरप्रदेश, लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के राजापुर इंदौरबाग में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक घर में फ्रिज का कंप्रेशर फटने से अचानक आग लग गई। इस हादसे में घर के अंदर मौजूद एक ही परिवार के चार लोग आग और धुएं के बीच फंस गए। हालांकि, पड़ोसियों की सतर्कता और बहादुरी से समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मामला बीकेटी थाना क्षेत्र का है, जहां सुरेश सिंह तोमर अपने परिवार के साथ रहते हैं। दोपहर के समय वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण उनके घर के फ्रिज का कंप्रेशर फट गया, जिससे आग लग गई। हादसे के समय घर में सुरेश की मां खागा सिंह, पत्नी उमा सिंह, बेटी प्रिया सिंह और बेटा विकास सिंह मौजूद थे। आग और घने धुएं के कारण चारों को सांस लेने में परेशानी होने लगी और वे अंदर ही फंस गए।
घर से चीख-पुकार की आवाजें सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। बिना देरी किए, पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर चारों को खिड़की के रास्ते बाहर निकाला और फौरन अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
हालांकि, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन गली संकरी होने के कारण वह घर तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में स्थानीय लोगों ने खुद ही बाल्टी और पाइप की मदद से आग बुझाने में जुट गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
खुशकिस्मती से आग पड़ोसी घरों तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि, इस आग से घर का काफी नुकसान हुआ है, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी की जान नहीं गई।
स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि संकरी गलियों में भी आपातकालीन सेवाएं पहुंच सके, इसके लिए उचित व्यवस्था की जाए।