भिक्षावृत्ति से किताबों तक: देहरादून में 57 बच्चों का स्कूल में दाखिला, जिला प्रशासन की मुहिम लाई रंग

देहरादून: जिला प्रशासन देहरादून की बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम उन्मूलन के लिए चलाई जा रही मुहिम रंग ला रही है। जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत अब तक 57 बच्चों को भिक्षावृत्ति और बाल मजदूरी से रेस्क्यू कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया है।
साधु राम इंटर कॉलेज परिसर में स्थापित अत्याधुनिक इंटेसिव केयर सेंटर में इन बच्चों को कम्प्यूटर, संगीत, योग, खेल व प्रोजेक्टर आधारित लर्निंग के माध्यम से सक्रिय गतिविधियों से जोड़ा गया है। इनोवेटिव माइक्रो प्लान के तहत विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बच्चों की मानसिकता में बदलाव कर उन्हें औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है।
इस सेंटर से अब तक 300 से अधिक बच्चों को भिक्षा और श्रम से मुक्त कर मुख्यधारा में लाया जा चुका है। जिलाधिकारी ने इसे केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि जनपद को हर हाल में बाल भिक्षावृत्ति और बालश्रम से मुक्त किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में संचालित यह प्रयास न केवल बच्चों का भविष्य संवार रहा है, बल्कि राज्य को सामाजिक रूप से भी सशक्त बना रहा है।