
नई दिल्ली
भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम दिनांक 21 से 23 जुलाई 2023 को प्रगति मैदान नई दिल्ली में सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के शिक्षा विभाग की ओर से भी शैक्षिक योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में ड्राप आउट एवं अपवंचित वर्ग की छात्राओं के लिए संचालित योजना, मध्याहन भोजन योजना के अन्तर्गत विशेष भोज, किचन गार्डनिंग आदि विशेष योजनाएं, विद्या समीक्षा केन्द्र, व्यावसायिक शिक्षा निपुण भारत एवं शैक्षिक नवाचारी गतिविधियों से सम्बन्धित मॉडलों को प्रदर्शित किया गया।
प्रदर्शनी में राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी सहित शिक्षा जगत से जुड़े विद्वानों एवं दिल्ली के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तराखण्ड के स्टॉल में आकर स्टाल में लगी प्रदर्शनी को सराहा गया एवं छात्रों द्वारा विभिन्न शैक्षिक गतिविधियोें से सम्बन्धित स्थिर एवं क्रियाशील मॉडलों से लाभ प्राप्त किया। प्रदर्शनी में उत्तराखण्ड को एक्सीलेन्ट (म्गबमससमदज) पुरस्कार स्वरूप मोमेन्टो प्राप्त हुआ।
प्रदर्शनी में राज्य की ओर से नोडल अधिकारी आकाश सारस्वत, उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड, प्रद्युमन सिंह रावत उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड, सुरेन्द्र सिंह रावत,कम्प्यूटर ऑपेरेटर समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड एवं तीन शिक्षिकाओं आशा बुडाकोटी, श्वेता डाबर, शालिनी वर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया। भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम में उत्तराखण्ड द्वारा शानदार प्रदर्शन को राज्य परियोजना निदेशक- बंशीधर तिवारी, अपर राज्य परियोजना निदेशक -डॉ0 मुकुल कुमार सती द्वारा सभी प्रतिभागियों की भूमिका को सराहा गया एवं राज्य की ओर से शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की गयी।