
देहरादून
यात्रा के आयोजक शक्ति पुत्र पंडित श्री एसपी सतपति जी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जी से विधि विधान से पूजन करा भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा का राम मंदिर से शुभारम्भ किया I भक्तजनों ने रस्सा खींचकर अपने भगवान का रथ खींचा I
रथरात्रा राम मन्दिर, दीपलोक से प्रारम्भ होकर, राधाकृष्ण मन्दिर, किशन नगर चौक में भव्य स्वागत के उपरान्त सैय्यद मौहल्ला, बिन्दाल पुल, घण्टाघर, पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, हनुमान चौक, प्राचीन शाकुम्बरी देवी मन्दिर, सांई मन्दिर, तिलक रोड होते हुए वापिस राम मन्दिर दीपलोक पहुची तत्पश्चात् लक्ष्मी , जगन्नाथ की आरती एवं मिलन के उपरान्त महाप्रसाद का वितरण किया गया I
यात्रा में मुख्य रूप से विधायक, सविता कपूर, पुनीत मित्तल, मुकेश गर्ग हरीश मित्तल,संस्था अध्यक्ष आरके गुप्ता, सचिव अरविंद मित्तल, सुनील गोयल,पूर्व पार्षद सचिन गुप्ता, अशोक वर्मा, अनुराग गुप्ता, मनोज शर्मा, परिवेश आदि हजारो की संख्या में भक्तजन उपस्थिति रहे