जी 7 शिखर सम्मेलन 2026: फ्रांस करेगा मेजबानी, इवियन स्पा टाउन में होगा आयोजन

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि वर्ष 2026 का जी7 शिखर सम्मेलन फ्रांस के प्रसिद्ध स्पा शहर इवियन-लेस-बेन्स में आयोजित किया जाएगा। यह ऐतिहासिक और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण शहर स्विट्ज़रलैंड की सीमा के पास फ्रांसीसी आल्प्स में स्थित है और अपने खनिज जल व उच्च श्रेणी के रिसॉर्ट्स के लिए विख्यात है।
मैक्रों ने कनाडा के कनानास्किस में चल रहे जी7 सम्मेलन के दौरान एक वीडियो संदेश के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि इवियन और इसके आस-पास के क्षेत्रों ने इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इवियन वैश्विक कूटनीति का केंद्र बनेगा। 1962 में हुए ‘इवियन समझौते’ ने अल्जीरिया युद्ध को समाप्त कर वहां की स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया था।** इस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के कारण भी इवियन इस सम्मेलन के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल माना जा रहा है।
इससे पहले फ्रांस ने 2019 में बियारिट्ज़ शहर में जी7 सम्मेलन की मेजबानी की थी जी7 समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं, जो विश्व के प्रमुख लोकतांत्रिक और विकसित देश माने जाते हैं।
आगामी जी7 आयोजनों को लेकर भी योजना बन चुकी है। 2027 में अमेरिका इस सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पसंदीदा जगह पर आयोजित कर सकते हैं। 2025 का सम्मेलन व्यापार तनाव और यूक्रेन समर्थन जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहा, हालांकि ईरान-इजरायल संघर्ष की छाया इस आयोजन पर भी पड़ी।