उपराष्ट्रपति के इस्तीफे से मचा सियासी भूचाल, विपक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना

नई दिल्ली : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इस फैसले ने जहां पूरे देश को चौंका दिया है, वहीं विपक्षी दलों ने इसे लेकर केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को एक असामान्य घटना बताते हुए कहा कि यह सिर्फ स्वास्थ्य कारणों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे कोई बड़ी राजनीति चल रही है। उन्होंने इसे पर्दे के पीछे हो रही गंभीर गतिविधियों से जोड़ा।
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे जगदीप धनखड़ का निजी और संवेदनशील निर्णय बताया, जिसे सम्मान के साथ लिया जाना चाहिए।
कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने भी उपराष्ट्रपति के इस अचानक उठाए गए कदम को चौंकाने वाला बताया है और इसकी पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।