उत्तराखंडपर्यटन

धनोल्टी, मसूरी,ऋषिकेश और हरिद्वार में कई किमी तक जाम

 गर्मी से राहत पाने उत्तराखंड पहुंचे पर्यटक बेहाल

 

मसूरी / धनोल्टी / हरिद्वार/ऋषिकेश। चढ़ते पारे से बेहाल लोग राहत पाने के लिए लगातार उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। वहीं चारधाम यात्रा के कारण भी तीर्थयात्रियों की आवाजाही जारी है। हर सप्ताहंत राज्य के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। इस सप्ताहंत भी मसूरी, धनोल्टी, हरिद्वार, ऋषिकेश और नैनीताल में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। जिससे लगातार जाम लग रहा है। रविवार को धनोल्टी, मसूरी और हरिद्वार आने वाले पर्यटक घंटों जाम में फंसे रहे।मसूरी में जेपी बैंड से जीरो प्वाइंट कैम्पटी रोड तक पांच किमी लंबा जाम लग गया। जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए। इसी तरह माल रोड पर भी एक किमी तक लंबा जाम लग गया। यहां सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। यहां दिनभर जाम के हालात बने रहे। होटल और गेस्ट हाउस में 80 प्रतिशत से ज्यादा की आक्यूपेंसी है।वहीं टिहरी चम्बा-मसूरी रोड पर भी सुरकंडा से धनोल्टी के बीच लंबा जाम लग गया। यहां भी ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई, जिससे यात्री परेशान रहे। पहाड़ों की रानी मसूरी में करीब 350 होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे हैं। इन में आठ हजार कमरों के साथ करीब 25 हजार व्यक्तियों के ठहरने की क्षमता है। मसूरी के सभी होटल पैक होने के बाद भी पर्यटकों की आमद जारी है मई महीने के दूसरे शनिवार, रविवार व सोमवार को लगातार तीन दिनों की छुट्टी होने से पर्यटक उत्?तराखंड में उमड़े हैं। इससे यहां के पर्यटक स्?थलों की रौनक तो बढ़ गई है, लेकिन पर्यटक लगातार लग रहे जाम में भी परेशान हो रहे हैं।चारधाम यात्रा के बीच सप्?ताहंत पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बंपर भीड़ उमडऩे से हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। चिलचिलाती गर्मी के बीच जाम में फंसने से फंसने से श्रद्धालु, पर्यटक और आम यात्री बेहाल हैं। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। रविवार तड़के से ही भारी संख्या में वाहनों के हरिद्वार आने के कारण शहर के अंदर वह हाईवे की सड़कों पर जगह-जगह वाहनों की लंबी कतार लग गई।यहां तक कि फोरलेन भी वाहनों से पूरी तरह पैक हो गया। उत्तरी हरिद्वार से लेकर मध्य हरिद्वार में सिंहद्वार फ्लाईओवर तक जगह-जगह जाम लगा हुआ है। यह समस्या वीकेंड पर दिल्ली व आसपास के राज्यों से भारी तादाद में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के उमडऩे से पैदा हुई है। हालात ये हैं कि भीषण गर्मी के बीच हाईवे पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं और लोग परेशान हैं। ऋषिकेश में नटराज के बाद तपोवन और ब्रह्मपुरी तक पहुंचने में लोगों को 2 से 3 घण्टे लग जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button