उत्तराखंडदेहरादून

गंगोत्री एन्कलेव की महिलाओं ने जिलाधिकारी सविन बंसल को दिया ‘रियल हीरो’ सम्मान, ईगास पर्व पर हुआ पारंपरिक स्वागत

देहरादून, 05 नवम्बर 2025 (सूवि): गंगोत्री एन्कलेव रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की महिलाओं ने जिलाधिकारी सविन बंसल को ‘रियल हीरो’ की उपाधि से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें लोक पर्व ईगास बग्वाल के अवसर पर दिया गया। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे होकर जिलाधिकारी का स्वागत फूलमाला, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

गंगोत्री एन्कलेव की महिलाओं ने जब यह निर्णय लिया कि वे ईगास पर्व पर कलेक्ट्रेट जाकर डीएम को सम्मानित करेंगी, तो इसकी जानकारी जिलाधिकारी को मिली। उन्होंने मातृशक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्वयं गंगोत्री एन्कलेव पहुंचने का संदेश भेजा। उनके पहुंचते ही महिलाओं और बच्चों ने हल्दी, चंदन और रोली-अक्षत से उनका स्वागत किया तथा ईगास पर्व की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि ईगास बग्वाल सौहार्द और लोक परंपरा का पर्व है, जो हमारी संस्कृति की जीवंत झलक पेश करता है। उन्होंने कहा कि जनहित में जो भी कार्य किए जा रहे हैं, वे उनके आधिकारिक दायित्व का हिस्सा हैं। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रशासन का उद्देश्य जनता के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना है।

डीएम ने महिलाओं के इस स्नेह के प्रति आभार जताया और बताया कि वे जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने मातृशक्ति से यह भी कहा कि ईगास पर्व के दिन सरकारी व्यस्तताओं के कारण उपस्थित न हो पाने के लिए वे क्षमा चाहते हैं।

गंगोत्री एन्कलेव रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गरीश गैरोला ने बताया कि हाल ही में जिलाधिकारी की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे एसएसपी के साथ बाइक पर बैठकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। इसी प्रेरणादायक कार्य ने सोसाइटी की महिलाओं को उन्हें ‘रियल हीरो’ के रूप में सम्मानित करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने डीएम को पहाड़ी व्यंजन दाल के पकोड़े परोसे, जो ईगास पर्व की परंपरा का अहम हिस्सा हैं। इस मौके पर पूरे एन्कलेव में उत्सव का माहौल रहा और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह देखा गया।

गंगोत्री एन्कलेव वासियों ने कहा कि डीएम सविन बंसल का यह संवेदनशील और जनसंपर्क परक रवैया उन्हें एक सशक्त और जनहितैषी प्रशासक के रूप में स्थापित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button